दुबई: निशुल्क गाड़ी खड़ी करने और कुछ दिरहम बचाने के लिए पार्किंग के दो टिकटों में छेड़छाड़ करने के लिए यहां की एक अदालत ने 41 साल के एक भारतीय चालक को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई और उसपर 40,000 डॉलर (2675528) का जुर्माना लगाया।
अदालत ने चालक को इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज में छेड़छाड़ करने का दोषी करार दिया और उसपर करीब 40,000 डॉलर का जुर्माना लगाया। पीठासीन न्यायाधीश मोहमद जमाल ने दोष कबूल करने के बाद के एस को तीन महीने की जेल की सजा भी सुनाई। चालक की पहचान के एस के तौर पर की गई है ।
गल्फ न्यूज अखबार की खबर के अनुसार सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) के एक अमीराती निरीक्षक ने पाया कि चालक ने पार्किंग की टिकट में छेड़छाड़ किया था और 21 अपै्रल को अल खांसा गोल चक्कर के पास अपनी गाड़ी खड़ी की थी। तीन दिन बाद उसी निरीक्षक ने देखा कि उसी कार के डैशबोर्ड पर एक और फर्जी टिकट लगी हुई है जिसके बाद पुलिस आई और उसने वहां गाड़ी खड़ी करने वाले के एस को गिरतार कर लिया। मंगलवार को सुनाई गई सजा के अनुसार आरोपी को उसकी सजा पूरी होने के बाद स्वदेश वापस भेज दिया जाएगा।