
चीन के गुइझौ प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट मंगलवार तड़के डेढ़ बजे गुआनलोंग कोयला खदान में हुए।
इस दुर्घटना के समय कोयला खदान में लगभग 23 श्रमिक काम कर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व सात को सुरक्षित बचा लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि चीन की कोयला खदान में विस्फोट हुआ हो। इससे पहले भी की बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। 21 अक्टूबर 2019 को चीन के शानडोंग की कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ था। इस दौरान 22 मजदूर फंस थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website