Saturday , April 19 2025 10:38 PM
Home / Indian Business NZ / WhatsApp फ्रॉड का नया तरीका, कॉल फॉरवर्ड करके मांगे जा रहे पैसे

WhatsApp फ्रॉड का नया तरीका, कॉल फॉरवर्ड करके मांगे जा रहे पैसे


भोपाल में एक महिला का वॉट्सऐप हैक हुआ। स्कैमर्स ने कॉल फॉरवर्डिंग से ओटीपी लेकर अकाउंट एक्सेस किया। महिला को डिलीवरी बॉय बनकर *# से शुरू नंबर डायल करने को कहा गया था। ऐसे में यूजर को कॉल फॉरवर्डिंग पर ध्यान देने की जरूरत हैं, क्योंकि यह सीधे आपके वॉट्सऐप पर पहुंच को हासिल कर लेता है।
मार्केट में इन दिनों वॉट्सऐप फ्रॉड का नया मामला देखने को मिल रहा है। इस फ्रॉड को नायाब तरीक से अंजाम दिया जा रहा है। दरअसल भोपाल की एक महिला के वॉट्सऐप को हैक कर लिया गया है। दरअसल उस महिला के मोबाइल नंबर से उसके पति को कॉल किया गया कि उसे पैसों को तत्काल जरूरत है। हालांकि जब पति को कुछ गड़बड़ लगा, तो उसकी तरफ से क्राइम ब्रांच को शिकायत की गई। वही दूसरी तरह महिला के वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया। उसे कोई कॉल या मैसेज नहीं मिल रहे थे। जब रीता के पति ने साइबर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि रीता के वॉट्सऐप अकाउंट को कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करके हैक कर लिया गया है।
ऐसे कॉल फॉरवर्डिंग को दिया गया अंजाम-रीता ने बताया कि एक अजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने डिलीवरी बॉय होने का दावा किया गया और कॉलर ने उन्हें एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा। क्योंकि रीता व्यस्त थी, तो ऐसे में उन्होंने बिना ज्यादा सोचे उस नंबर पर कॉल कर दिया। हालांकि यह नंबर *# से शुरू हो रहा था, जिससे कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट कर दिया गया।
कॉल फॉरवर्डिंग का लिया गया सहारा -पुलिस की मानें, तो स्कैमर ने रीता उसके मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप रजिस्ट्रेशन किया और वेरिफिकेशन के लिए कॉल फॉरवर्डिंग का सहारा लिया। इस तरह किसी अनजान फोन पर रीता का वॉट्सऐप एक्टिवेट हो गया। इसके बाद स्कैमर ने वॉट्सऐप और अन्य यूपीआई तरीकों से पैसे मांगने शुरू कर दिये।
अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर दें ध्यान – हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं। ऐसे में अगर कोई आपको *# से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर पर कॉल करने के कहें, तो ऐसा बिल्कुल न करें। इससे स्कैमर्स सीधे आपके वॉट्सऐप तक पहुंच हासिल कर लेते हैं। इसी तरह स्कैमर एक अन्य तरीके से वॉट्सऐप रजिस्ट्रेशन को अंजाम देते हैं। यह तरीका एपीके मैसेंजर फॉरवर्डर है। पीड़ित को एक फिशिंग लिंक पर क्लिक करने के लिए लुभाया जाता है। इसके बाद एक थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल किया जाता है। यह ऐप पीड़ित के नंबर पर मैसेज हासिल करके स्कैमर के नंबर पर फॉरवर्ड करता है। ए
ऐसा होने पर क्या करें- अगर आपक वॉट्सऐप हैक हो जाएं, तो इसे एक्सेस करने के लिए सीधे साइबर क्राइम ब्रांच को रिपोर्ट करें। या फिर support@support.whatsapp.com पर ईमेल कर सकते हैं। साथ ही इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए टू-फैक्टचर अथेंटिकेशन को ऑन करना चाहिए।