
चीन में एक व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ने के ठीक पहले दिल का दौरा पड़ा। इससे वह व्यक्ति बेहोश होकर नीचे गिर गया। जब उसे होश आया तो उसने इलाज की जगह काम पर जाने की जिद करना शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने किसी तरह यात्री को समझाकर चेकअप के लिए राजी किया।
चीन में एक 40 साल के व्यक्ति को हुनान प्रांत के चांग्शा में रेलवे स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ा। इससे वह व्यक्ति स्टेशन पर गिरकर बेहोश हो गया। यह घटना चीन में आठ दिनों के बसंत उत्सव की सार्वजनिक छुट्टी के अंतिम दिन की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब उसे होश में लाया गया तो उसके पहले शब्द थे, “मुझे काम पर जल्दी जाना है।” कुछ मिनट बाद, होश में आने के बाद उसने कहा, “मुझे काम पर जाने के लिए हाई-स्पीड ट्रेन पकड़नी है।” उसने कहा कि मुझे अस्पताल जाने की कोई जरूरत नहीं है और वह पैरामेडिक्स के साथ बहस करने लगा।
ट्रेन में चढ़ने से ठीक पहले आया अटैक – साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया, यह घटना उस समय हुई जब व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के लिए कतार में खड़ा था। यात्री को दिल का दौरा पड़ते ही रेलवे स्टेशन के कर्मचारी हरकत में आए और तुरंत एक प्रमुख स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को बुला लिया। लगभग 20 मिनट के बाद यात्री को होश आ गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने यात्री को समझाने की बहुत कोशिश की कि अगर उसे फिर से दौरा आया तो गंभीर हो सकता है या फिर गिरने से चोट लग सकती है। उन्होंने यात्री से अस्पताल में पूरी तरह जांच करवाने पर जोर दिया। हालांकि यात्री ने पहले इसका विरोध किया, लेकिन बाद में जांच के लिए एम्बुलेंस में चढ़ने के लिए सहमत हो गया।
चीन में काम के तनाव को लेकर बहस तेज – चीन में आर्थिक कठिनाई और काम से संबंधित तनाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच इस घटना ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। कई यूजर्स ने इस घटना को बताते हुए काम के बढ़ते दबाव का जिक्र किया। एक ने लिखा, “ओह, वह उठा और पहली बात जो उसने सोची वह थी पैसा कमाना। मैं बहुत भावुक हो गया!” एक अन्य ने टिप्पणी की, “वह इस समाज में अकेला नहीं है। हममें से अधिकांश को घर के लोन से लेकर बच्चों की शिक्षा तक का भारी बोझ उठाना पड़ता है। यह सभी के लिए आसान नहीं है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website