Sunday , December 21 2025 1:58 AM
Home / News / RSS के 100 साल पूरे होने पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान से आया खास संदेश, जमकर तारीफ, मुनीर सेना के खिलाफ मांगी मदद

RSS के 100 साल पूरे होने पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान से आया खास संदेश, जमकर तारीफ, मुनीर सेना के खिलाफ मांगी मदद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन की गई थी। ऐसे में इस साल आरएसएस ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर पाकिस्तान से भी संगठन को बधाई आई है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर संगठन के प्रमुख मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरे नेताओं ने बधाई दी है। वहीं संगठन को एक बधाई पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से भी आई है। बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बनाने की मांग करने वाले नेता मीर यार बलूच ने आरएसएस को 100 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी है। मीर ने आरएसएस को देशभक्त संगठन बताते हुए इसके अनुशासन से सीखने की बात कही है और भारत से मदद भी मांगी है।
मीर यार बलूच ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर बलूचिस्तान गणराज्य सम्मान और एकजुटता की शुभकामनाएं भेजता है। 2 अक्टूबर 2025 को इस ऐतिहासिक अवसर पर हम आरएसएस के संस्थापकों, नेतृत्व और प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई देते हैं। आरएसएस के काम करने का तरीका निस्वार्थ भाव जगाता है।’