Tuesday , December 23 2025 8:04 AM
Home / News / एयरलाइन्स की अनोखी पहल, अब कॉफी पीने बाद कप भी खा सकेंगे

एयरलाइन्स की अनोखी पहल, अब कॉफी पीने बाद कप भी खा सकेंगे


पर्यावरण पर अनौखी पहल करते हुए एयर न्यूजीलैंड ने हाल ही में हर साल एयरलाइन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 08 मिलियन डिस्पोजेबल कपों से पैदा होने वाले कचरे को खत्म करने के लिए वेनिला स्वाद वाले खाद्य कपों में कॉफी सर्व करना शुरू किया है।
आॅकलैंड स्थित एयर न्यूजीलैंड एयरलाइंस कुकी कप में कॉफी सर्व कर रही है जो न केवल कॉफी पीने के बाद कप को पुरस्कार के रूप में देती है बल्कि इससे हवाई सेवा और हवाई अड्डे पर गंदगी भी कम कर देगी। ये कप यात्रियों को इसलिए दिए जाते हैं ताकि वो कॉफी पीने के बाद फैंकेने की तकलीफ न उठाएं। इसके साथ ही वातावरण भी ठीक रहता है। वनीला फ्लेवर में बिस्कुटी कप एक ब्रांड के साथ साझेदार बनाए गए हैं।

कस्टमर मैनेजर निक्की चावे ने बताया कि हम इस संबंध में न्यूजीलैंड की कंपनी Twiice के साथ साथ साझेदारी कर एक नया प्रयोग कर रहे हैं ताकि खाद्य कपों के भविष्य की संभावनाओं का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे मौजूदा कप कंपोस्टेबल हैं लेकिन हमारा अंतिम लक्ष्य लैंडफिल से हटाना है। ये कप आइसक्रीम के कटोरे के रूप में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। इसका निर्माण जौ के आटे, चीनी,अंडे और वनीला के इत्र से बनाए जाते हैं। आप इस अब कहीं से भी ले सकते हैं। ये आॅनलाइन साइट्स पर 15 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध हैं।
जुलाई में एयरलाइन ने गैरखाद्य कपों का प्रचलन किया था लेकिन ये अभी पर्यावरण के अनुरूप नही हैं जो कि प्लांट आधारित कप हैं इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलें और प्लास्टिक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल भी है। प्लास्टिक सॉफ्ट ड्रिंक के कपों पर भी अंकुश लगाया गया है। खाद्य काफी कप का इस्तेमाल करने वाली एक मात्र कंपनी नही है वास्तव में 2012 में इटली की कॉफी कंपनी ने भी इन सभी का इस्तेमाल किया था।