
बॉलीवुड अभिनेेता आमिर खान की फिल्म ‘‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’’ के गिरने का बाद आमिर अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट की तरफ ज्यादा ध्यान से काम व चुनाव कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा कि उनके पास अगली फिल्म का चुनाव करने के लिए ‘‘चार अच्छी पटकथा’’ हैं और उन्होंने किसी खास प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित नहीं किया है लेकिन वह ऐसी फिल्म में काम कर सकते हैं जिसमें उनका किरदार ‘‘दुबले’’ व्यक्ति का होगा।
आमिर ने कहा कि वह एक महीने के भीतर यह निर्णय कर लेंगे कि वह कौन सी फिल्म कर रहे हैं। आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘इस बार मेरे पास चार अच्छी पटकथाएं हैं। मुझे नहीं पता कि कौन सी पटकथा चुनूंगा क्योंकि मैंने अभी किसी पर भी 100 फीसदी ध्यान नहीं दिया है लेकिन एक महीने में ही पता चल जाएगा। मैं इसे प्रोड्यूस करुंगा।’’
उन्होंने कहा कि वह फरवरी से किरदार के लिए सही रूप में आने के वास्ते फिर से अपना संतुलित आहार और वर्कआउट शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरू करुंगा क्योंकि मुझे दुबला-पतला दिखना है। दो फिल्मों पर विचार चल रहा है और दोनों में ही मुझे पतला दिखना होगा।’’ ऐसी अफवाहें हैं कि आमिर ‘‘महाभारत’’ पर अपनी महत्वाकांक्षी श्रृंखला बना रहे हैं। इसके बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने कभी महाभारत की घोषणा नहीं की। आप सभी ने मान लिया कि मैं यह बना रहा हूं तो आप माने कि मैं नहीं बना रहा। जब मैं ऐसा कुछ बनाना चाहूंगा तो आपको बताऊंगा।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website