Thursday , June 1 2023 7:02 PM
Home / News / G7 की बैठक में आबे ,ओबामा और कैमरन के साथ करेंगे इन मुद्दों पर बात

G7 की बैठक में आबे ,ओबामा और कैमरन के साथ करेंगे इन मुद्दों पर बात

g7
टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है । जापान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार आबे और ओबामा के बीच पिछले सप्ताह एक जापानी महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अमरीकी मजदूर मामले और अमरीकी सैन्य ठिकाने के समीप अपराध की रोकथाम को लेकर बातचीत होगी।

आबे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के बीच भी बाद में द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत होगी । गौरतलब है कि विश्व के 7 सबसे अधिक विकसित देशों के समूह जी-सात की बैठक कल से जापान में शुरु होनी है ।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This