Wednesday , November 19 2025 5:46 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अभिषेक ने शेयर की पत्नी एेश और बेटी की CUTE तस्वीर

अभिषेक ने शेयर की पत्नी एेश और बेटी की CUTE तस्वीर


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने सोशल साइट पर एक बेहद ही क्यूट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या है जिसमें वह आराध्या को गले लगाती नजर आ रही है। फोटो में ऐश बहुत ही प्रोटेक्टिव लग रही हैं। ऐश के चेहरे पर लव, केयर और कन्सर्न जैसे इमोशन्स साफ दिखाई दे रहे हैं, जो एक मां हमेशा अपने बच्चे के लिए फील करती है। ऐश और आराध्या दोनों ने ही इस फोटो में व्हाइट ड्रैस पहनी हुई हैं और बहुत ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। अभिषेक ने फोटो के साथ कैप्शन दिया है, “These two. *heart emoji*।”