Friday , October 11 2024 1:53 PM
Home / Entertainment / Bollywood / प्रभुदेवा की फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे अभिषेक

प्रभुदेवा की फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे अभिषेक

8
मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक प्रभुदेवा, अभिषेक को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

चर्चा है कि इस फिल्म का नाम ‘लेफ्टी‘, होगा। हाल के दिनों में अभिषेक बच्चन लगातार मल्टीस्टारर फिल्मों में ही नकार आये हैं। अभिषेक अब एक्शन फिल्म के साथ अकेले अपना हुनर दिखाना चाहते हैं। प्रभुदेवा इस बार बच्चन जूनियर के साथ एक्शन का दांव खेलना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट भी तैयार कर दी है और अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म को हरी झंडी भी दे दी है लेकिन अभिषेक ने इसके लिए एक शर्त रखी है कि उनकी ये सोलो फिल्म का प्लॉट काफी दमदार होना चाहिए। अगले साल शुरू होने वाली ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी और प्रभु इसे अब तक अपनी बनाई गई तमाम फिल्मों से हट कर बनाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इस एक्शन फिल्म में मसाला जरूर होगा लेकिन प्रभुदेवा की डांसिंग स्टाइल को उतना इम्पोर्टेंस नहीं दिया जाएगा।