लॉस एंजेलिस। फिल्म ‘लेडीबर्ड’ की अभिनेत्री साओइर्स रोनेन का कहना है कि महिला फिल्मकार हालीवुड फिल्मोद्योग को बदल रहीं हैं। उन्होंने कहा ‘हैशटैग मीटू’ (यौन उत्पीडऩ के खिलाफ अभियान) के बाद समानता की दिशा में बदलाव देखने को मिला है और आने वाले वर्षों में धीरे-धीरे यह बदलाव और अधिक स्पष्ट दिखाई देने लगेगा।
‘इंडीपेंडेंट डॉट आईई’ ने साओइर्स के हवाले से बताया, ‘‘मुझे लगता है कि फिल्म स्टूडियो महिलाओं को पहले की तुलना में अधिक बैठकों में शामिल करने लगे हैं।’’
वह अपनी फिल्म ‘लेडीबर्ड’ के प्रचार के दौरान ‘बिल सिमॉन्स पॉडकॉस्ट’ में बात कर रही थीं। इस फिल्म के लिए साओइर्स को ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हमें चंद ही सालों में यह अंतर देखने को मिलेगा। चीजों सही दिशा में जा रही हैं। जाहिर है महिलाओं को कुछ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी जो वे पहले से कर रही हैं और मुझे लगता है कि उन्हें सिर्फ मौका मिलना बाकी है।’’
ऑस्कर पुरस्कार समारोह चार मार्च को होगा और यह भारत में पांच मार्च को स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट एचडी पर प्रसारित होगा।