Monday , January 26 2026 5:49 AM
Home / Lifestyle / टेक्नीशियन वाली ट्रिक्स से सही तरीके से साफ होगा AC, चवन्नी भी नहीं करनी पड़ेगी खर्च

टेक्नीशियन वाली ट्रिक्स से सही तरीके से साफ होगा AC, चवन्नी भी नहीं करनी पड़ेगी खर्च


AC अगर ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा तो इसकी बड़ा कारण बिना सर्विसिंग के चलना है। लेकिन अब बार-बार पैसे खर्च भी तो नहीं कर सकते, ऐसे में हम आपको AC साफ करने के लिए टेक्नीशियन वाला ट्रिक बता रहे हैं। जिससे बिना पैसे खर्च किए आप एयर कंडीशनर को क्लीन करके ठंडी हवा पा सकते हैं।
गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका है, तपते सूरज के कहर की वजह से जीना मुश्किल हो गया है। चिलचिलाती धूप से आकर घर में AC की ठंडी हवा से ही राहत मिलती है। अब एयर कंडीशनर ही रूम ठंडा न करे तो इससे बड़ी कोई परेशानी नहीं हो सकती। गर्मी में एसी कूलिंग करते रहे इसके लिए उसकी सफाई करना जरूरी होता है।
अब AC की सफाई का मतलब सिर्फ ऊपर से पोंछा मारना नहीं है बल्कि उसे खोलकर क्लीन करना है। आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत पड़ेगी, तो ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। क्योंकि हम आपको टेक्नीशियन वाली टिप्स ही बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप घर पर पैसे बचाकर एसी की सफाई कर सकते हैं। और, भीषण गर्मी से राहत पा सकते हैं।
AC साफ करने के लिए जरूरी सामान – एयर कंडीशनर की सफाई करने के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर, स्पंज और सॉफ्ट ब्रश के साथ एक सूती कपड़े की जरूरत होगी। यूनिट से गंदगी हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर बहुत अच्छा रहता है। इसके अलावा एयर फिल्टर, कॉइल और पंखे के ब्लेड से गंदगी और मलबा हटाने के लिए ब्रश की जरूरत है। साथ ही जिन हिस्सों पर वैक्यूम क्लीनर नहीं पहुंच सकता वो सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से साफ कर सकते हैं।
एयर फिल्टर साफ करने का तरीका – सबसे पहले एयर फिल्टर को साफ करने के लिए आप AC से इन्हें निकाल दीजिए जो आमतौर पर ग्रिल या कवर के पीछे होते हैं। अब इसकी गंदगी हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। अगर फिल्टर धुलने वाले हैं तो उन्हें सावधानी से धो भी सकते हैं। इस दौरान ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म न हो, नहीं तो फिल्टर सिकुड़ने की परेशानी हो सकती है, साथ ही अच्छी तरह से सूखा भी लें। वहीं अगर फिल्टर खराब हो गए हैं तो आप इन्हें बदल भी सकते हैं।
AC की 2 तरह की कॉइल्स – कॉइल्स एयर कंडीशनर के जरूरी पार्ट्स में से एक हैं। बता दें एयर कंडीशनर में 2 तरह के कॉइल होती हैं। इवेपोरेटर और कंडेनसर कॉइल ठंडी हवा जनरेट करने के साथ हीट एक्सचेंज सर्कल को पूरा करने का काम करती है। इनकी क्लीनिंग करने के लिए सबसे पहले इवेपोरेटर वाले कॉइल्स को निकाले जो आमतौर पर इनडोर यूनिट या एयर हैंडलर के अंदर होता है।
अब वैक्यूम क्लीनर की मदद से धूल साफ करें, कॉइल्स पर नो-रिन्स कॉइल क्लीनर या हल्का डिटर्जेंट और पानी का घोल लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। अगर इसमें जिद्दी दाग लगे हों तो ब्रश की मदद से धीरे-धीरे साफ करें। फिर किसी साफ कपड़े से पोंछकर वापस लगा दें।
आउटडोर यूनिट की क्लीनिंग – आउटडोर यूनिट के किसी भी तरह की गंदगी हटान के लिए उसे बाहर से अच्छी तरह साफ करें। साथ अच्छी कूलिंग के लिए ध्यान रखें कि एयर आउटलेट पौधों, गंदगी या मलबे बंद ना हो रहा हो। लेकिन अगर पंखे या कॉइल्स को फिर भी सफाई की जरूरत होती है, तो यूनिट को किसी भी खराबी से बचाने के लिए किसी टेक्नीशियन की मदद लेना अच्छा होगा
ये गलतियों बिल्कुल भी न करें – बिना टेक्नीशियन AC की सफाई करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना है जैसे कि एयर कंडीशनर का पावर ऑफ होना चाहिए, साथ ही ब्लोअर मोटर और पंखे के ब्लेड की सफाई नहीं करना है। इसके अलावा हार्ट क्लीनिंग केमिकल और प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल भी नहीं करना है इसकी वजह से एसी के कंपोनेंट्स को नुकसान हो सकता है।