लॉस एंजिल्स। अभिनेता जॉन साइगन का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 1990 की लेफ्टिनेंट पॉलि पेंटनगेली श्रृंखला ‘द कॉमिश’ में भूमिका निभाई थी और फिल्म ‘कार्स’ व ‘टॉय स्टोरी 3’ में अपनी आवाज दी थी। हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम से एटलस टैलेंट एजेंसी के जॉन वासर ने कहा कि साइगन का निधन वुडलैंड हिल्ड के उनके घर में 13 मई को हुआ। वह कैंसर से जूझ रहे थे।
साइगन ने ‘बॉब’ में भी अभिनय किया। उन्होंन ‘द कॉमिश’ में पेंटनगेली के रूप में 35 एपिसोड में दिखाई दिए जो पुलिस आयुक्त टोनी स्केली (माइकल चिकलिस) के लिए न्यूयॉर्क के दूरदराज के इलाके में काम करते थे।
ट्विटर पर चिकलिस ने साइगन को दुनिया में अपना सबसे करीबी दोस्त बताया। साइगन ने ‘फ्रेजियर’, ‘द एक्स फाइल्स’, ‘एनवाईपीडी ब्ल’ू, ‘द शिल्ड’ और ‘मॉर्डन फैमली’ के एपिसोड में भी काम किया था।