Wednesday , August 6 2025 9:30 AM
Home / Entertainment / टीवी शो ‘सुपरस्टोर’ की अभिनेत्री लॉरेन एश का कहना है कि

टीवी शो ‘सुपरस्टोर’ की अभिनेत्री लॉरेन एश का कहना है कि


टीवी शो ‘सुपरस्टोर’ की अभिनेत्री लॉरेन एश का कहना है कि इस टीवी सीरीज में काम करना रचनात्मक रूप से उनके लिए काफी संतोषप्रद अनुभव रहा।
लॉरेन ने ईमेल के जरिए आईएएनएस को बताया, ‘‘‘सुपरस्टोर’ में काम करना रचनात्मक रूप से मेरे लिए काफी संतोषप्रद अनुभव रहा है। हर रोज कुछ सुधार करने को मिला और उन कुछ क्षणों ने एपिसोड्स को शानदार बना दिया। यह एक सहयोग की तरह मालूम पड़ता है।’’
भारत में शो का प्रसारण कॉमेडी सेंट्रल पर होता है। लॉरेन इस शो में डीना फॉक्स नाम की सहायक प्रबंधक की भूमिका में हैं।