Wednesday , October 15 2025 11:48 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एक्टर नीरज वोरा का निधन, लंबे समय से थे कोमा में

एक्टर नीरज वोरा का निधन, लंबे समय से थे कोमा में


एक्टर नीरज वोरा ने गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अंधेरी (मुंबई) के कृति केयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रंगीला (1995), सत्या (1998), बादशाह (1999), पुकार (2000) और बोल बच्चन (2012) और वेलकम बैक (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है।
इस दुखद समाचार की जानकारी एक्टर और कॉमेडियन परेश रावल ने ट्वीट कर नीरज की मौत की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “eeraj Vora – The writer n director of Phir Hera Pheri n many hit films is no more …Aum Shanti। ”
अस्पताल से नीरज की डेड बॉडी को उनके दोस्त प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर ले जाया जाएगा, जहां उनके करीबी अंतिम दर्शन कर सकते हैं। शाम करीब 3 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
19 अक्टूबर, 2016 को आए ब्रेन स्ट्रोक की वजह से नीरज को दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था। पहले उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि, बाद में हालत में कुछ सुधार के बाद उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला मार्च, 2017 में उन्हें मुंबई ले आए। तब से नीरज उन्हीं के यहां रह रहे थे।

कोमा की हालत में फिरोज नाडियाडवाला नीरज की पूरी जिम्मेदारी उठा रहे थे। यहां तक कि फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर ‘बरकत विला’ के एक कमरे को ही आईसीयू में कन्वर्ट करा दिया था।

फिरोज के मुताबिक, मार्च 2017 से नीरज के लिए चौबीसों घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक रहता था।
इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते विजिट पर आते थे