
एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि वो पेट की एक बीमारी से पीड़ित हैं। इसके चलते उन्हें अक्सर ब्लोटिंग रहती है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस बीमारी के लक्षण बहुत कॉमन है जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की नातिन एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला पेट की एक अजीब बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम अपने एक वीडियो में इसका खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वो SIBO नामक बीमारी से पीड़ित हैं और इसके चलते उन्हें ब्लोटिंग, सूजन और ब्रेन फॉग जैसी समस्याओं को झेलना पड़ा।
उन्होंने बताया था कि यह पेट से जुड़ी गंभीर बीमारी है जिसका इलाज संभव नहीं है। इस बीमारी की वजह से उन्हें लगातार ब्लोटिंग, अत्यधिक थकान, सूजन, पोषक तत्वों की कमी, स्लो मसल रिकवरी, कम स्ट्रेंथ और ब्रेन फॉग जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ा।
इस बीमारी की वजह से उन्हें 50 दिनों से ज्यादा समय तक एंटीबायोटिक्स लेनी पड़ी। चलिए जानते हैं कि पेट की बीमारी SIBO क्या है, क्यों होती है और इसका इलाज है या नहीं।
अलाया ने शेयर किया अपना एक्सपीरिएंस – अलाया ने लिखा कि यह मेरी 75 हार्ड का 74वां दिन है और आज मेरे पास आपको बताने के लिए एक निजी कहानी है। मैं इसे सामने लाने में झिझक रही थी लेकिन मुझे लगता है कि यह जरूरी है क्योंकि इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। इस बार 75 हार्ड चैलेंज करने के दौरान अधिकतर समय उन्हें ब्लोटिंग का सामना करना पड़ा। पेट फूलने की वजह SIBO बीमारे थी जिसका फुल फॉर्म है स्मॉल इंटेस्टाइनल बैक्टीरियल ओवरग्रोथ है।
SIBO बीमारी क्या है? –
Cleveland clinic की रिपोर्ट के मुताबिक (ref), यह तब होता है जब आपकी छोटी आंत में बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं। वैसे तो स्मॉल इंटेस्टाइन में बैक्टीरिया का रहना सामान्य और स्वस्थ है लेकिन बहुत अधिक मात्रा में बैक्टीरिया आपके पाचन में समस्या पैदा कर सकते हैं खासकर अगर वो खराब बैक्टीरिया हों। खराब बैक्टीरिया आपके अच्छे बैक्टीरिया पर हावी हो सकते हैं और आपके पाचन तंत्र को परेशान कर सकते हैं।
पेट हमेशा रहता है फूला-फूला – अब सवाल ये है कि SIBO के चलते हर समय ब्लोटिंग की शिकायत क्यों होती है? इसकी वजह यह है कि छोटी आंत में मौजूद बैक्टीरिया कार्बोहाइड्रेट को पचाकर उन्हें गैस और शॉर्ट-चेन फैटी एसिड में बदल देते हैं। जितने अधिक बैक्टीरिया होंगे, उतना ही ज्यादा गैस और बायप्रोडक्ट्स बनेंगे। जब बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं तो आपको सामान्य से अधिक गैस महसूस हो सकती है।
कुपोषण के हो सकते हैं शिकार – पेट के खराब बैक्टीरिया प्रोटीन और विटामिन बी12 और बाइल सॉल्ट्स का भी सेवन करते हैं, जो फैट को पचाने में आपकी मदद करते हैं। इसके चलते फैट का पाचन ठीक से नहीं हो पाता है और पोषक तत्वों का अवशोषण भी कम हो सकता है। इसका नतीजा ये होता है कि शॉर्ट टर्म में आपको कई तरह के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण और कुपोषण हो सकता है। इतना ही नहीं, समय के साथ विटामिन और मिनरल्स की कमी आपकी हड्डियों और नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती है।
SIBO के क्या लक्षण हैं? -इस बीमारी की गंभीरता के अनुसार इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। इसमें आपको पेट दर्द, पेट फूलना, ब्लोटिंग, गैस, अपच और जी मिचलाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई मामलों में दस्त या कब्ज की शिकायत रहती है और बिना किसी खास कोशिश के वजन कम होने लगता है। इसके साथ ही शरीर में कमजोरी और लगातार थकान महसूस होना भी सीबो का एक आम लक्षण है।
SIBO का इलाज कैसे होता है? – डॉक्टर छोटी आंत में बैक्टीरिया की अधिक बढ़त का इलाज उसकी गंभीरता, कारण और उससे जुड़ी जटिलताओं को देखकर करते हैं। आमतौर पर बैक्टीरिया को कंट्रोल करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का कोर्स दिया जाता है, जिसे स्टैंडर्ड इलाज माना जाता है। इलाज शुरू होने के बाद कुछ लोगों को कुछ ही हफ्तों में आराम मिलने लगता है जबकि कुछ मामलों में कई महीनों तक इलाज चल सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि छोटी आंत में बैक्टीरिया कितनी ज्यादा मात्रा में बढ़ चुके हैं।
Home / Lifestyle / पेट फूला रहता, इलाज भी नहीं, पेट की अजीब बीमारी की चपेट में एक्ट्रेस अलाया, हर किसी में दिखते रोग के 2 लक्षण
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website