
हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे, जो अपनी आगामी रिलीज ‘द आइडिया ऑफ यू’ के लिए आलोचकों की तारीफ का लुफ्त उठा रही हैं, वह कई पर्सनल और प्रोफेशनल उतार-चढ़ाव से गुजरी चुकी हैं। इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया। ऐनी ने भी ‘वैनिटी फेयर’ के साथ एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने अपने जीवन के उस कठिन दौर के बारे में भी विस्तार से बताया जब उनका गर्भपात हो गया था।
ऐनी ने 2019 में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। लेकिन उन्होंने बताया कि 2015 में उनका मिसकैरेज हुआ था। वह उस समय ‘ग्राउंडेड’ नामक एक नाटक की शूटिंग कर रही थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया। इस बात को छिपाए रखे। लेकिन जब वह अपने दोस्तों से बैकस्टेज मिलीं तो उनके साथ इस बात को शेयर किया। बताया कि उनका मिसकैरेज हो गया है।
ऐनी हैथवे का गर्भपात – ऐनी ने बताया, ‘पहली बार तो मुझे फर्क नहीं पड़ा। मैं एक नाटक कर रही थी, जिसमें मुझे हर रात स्टेज पर बच्चे को जन्म देना था। जब मैं मंच पर सब कुछ ठीक होने का दिखावा कर रही थी तो ये सब बहुत मुश्किल हो रहा था। लेकिन मुझे इसे वास्तविक दिखाना पड़ रहा था। जब चीजें सब सही चलने लगीं तो मुझे इसे अपनी बहनों को बताना पड़ा। क्योंकि आप हमेशा खुद को खुश नहीं दिखा सकते हैं।’
Home / Entertainment / एक्ट्रेस ऐनी हैथवे का 9 साल पहले हुआ था मिसकैरेज, अब एक इंटरव्यू में किया खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website