Thursday , August 7 2025 4:38 PM
Home / Entertainment / एक्ट्रेस कैथरीन वाटरस्टोन ने मीटू मूवमेंट को लेकर कही यह बात

एक्ट्रेस कैथरीन वाटरस्टोन ने मीटू मूवमेंट को लेकर कही यह बात


अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन वाटरस्टोन का मानना है कि हॉलीवुड लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के मामले में बदल रहा है, लेकिन फिल्म ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स’ की इस अभिनेत्री का कहना है कि यह एक लंबी, तकलीफदेह और धीमी प्रकिया रही है।
वाटरस्टोन ने हैशटैगमीटू मूवमेंट और हॉलीवुड में लैंगिक समानता के मुद्दे पर हो रही चर्चा के बारे में पूछे जाने पर यहां आईएएनएस को बताया, ‘‘महिलाओं के साथ लंबे समय से गलत व्यवहार हो रहा है, या उन्हें कम महत्व दिया गया है। दुनिया और युवक यदि यह देखेंगे कि महिलाएं पुरुषों के समान प्रतिनिधित्व कर रही हैं और समान धन अर्जित कर रही हैं…तो उनकी सोच होगी, ‘मुझे उनका समान रूप से सम्मान करना चाहिए।’’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबी, तकलीफदेह और धीमी प्रक्रिया रही है और मुझे उम्मीद है कि यह प्रक्रिया जारी रहेगी।’’
अभिनेत्री ‘द बेबीसीटर्स’, ‘स्टीव जॉब्स’ और ‘लोगन लकी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।