लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री डकोटा फैनिंग का कहना है कि उन्हें अपनी खूबसूरत भौंह पाने के लिए कुछ नहीं करना पड़ता और वह उन्हें कभी नहीं छूतीं।
फैनिंग ने 24वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवाड्र्स में रेड कॉर्पेट पर मौजूदगी के दौरान ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ को बताया, ‘‘मेरा सुझाव सिर्फ यह है कि मैं अपनी भौंह को नहीं छूती। मैं उन्हें वैक्स नहीं कराती, मैं उन्हें बिल्कुल हाथ नहीं लगाती, मुझे यह मेरी दादी से मिली हैं और मेरी दादी भी अपनी भौंह के साथ कुछ नहीं करतीं।’’
टीवी शो ‘द एलियनिस्ट’ की अभिनेत्री रेड कॉर्पेट पर हल्के गुलाबी रंग का गाउन पहने नजर आईं और उन्होंने बेहद हल्का मेकअप किया हुआ था।