Wednesday , October 15 2025 1:23 PM
Home / Entertainment / LEA का हाथ थाम आउटिंग पर निकलीं एक्ट्रेस इरीना शायक, मां-बेटी में एक साथ दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

LEA का हाथ थाम आउटिंग पर निकलीं एक्ट्रेस इरीना शायक, मां-बेटी में एक साथ दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग


एक्ट्रेस इरीना शायक हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें अक्सर बेटी Lea के साथ आउटिंग करते हुए स्पाॅट किया जाता है। बीते बुधवार एक बार फिर मां बेटी को न्यू यॉर्क में थैंक्सगिविंग ईव पर एक साथ देखा गया, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान 36 की सुपरमॉडल ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। ब्लैक कोट और पैंट के साथ मैचिंग मफ्लर से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और खुले बालों में वह स्टाइलिश दिखीं।
वहीं उनकी बी ली रेड कोट और प्रिंटेड पैंट में काफी क्यूट दिखीं। बेटी का हाथ थाम सड़क पर चलते हुए एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दिए। एक साथ मां बेटी में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो इरीना ने साल 2014 में फिल्म Hercules से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2016 में एक्ट्रेस Inside Amy Schume नजर आईं। इसके अलावा हसीना कई वीडियो गेम्स में भी काम कर चुकी हैं।