Thursday , January 29 2026 10:04 PM
Home / Entertainment / Bollywood / एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं आलिया, खोला ETERNAL SUNSHINE के नाम से प्रोडक्शन हाउस, गाॅडफादर करण जौहर को देंगी टक्कर

एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं आलिया, खोला ETERNAL SUNSHINE के नाम से प्रोडक्शन हाउस, गाॅडफादर करण जौहर को देंगी टक्कर


‘राजी’, ‘टू स्टेट’, ‘हाईवे’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब प्रोड्यूसर बनने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद आलिया ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी। आलिया की इस प्रोडक्शन कंपनी का नाम इटरनल सनशाइन है।
आलिया ने अपनी प्रोडक्शन हाउस की पहली झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘मुझे आप सबको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है मैंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसका नाम है. Eternal Sunshine Productions। इसके जरिए ऐसी कहानी लाने की कोशिश करेंगे जो आपके दिल के बेहद करीब हो।’
अब इससे ये बात तो साफ है कि अब आलिया फिल्मों में एक्टिंग के साथ- साथ फिल्म बनाने का भी काम करेंगी। आलिया की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हैं। वह पोस्ट पर कई कमेंट कर रहे हैं।
फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी आलिया को बधाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में उनके गॉडफादर यानि बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर का भी नाम शामिल हैं। उन्होने आलिया के इस प्रोडक्शन कंपनी के ऐलान वाली पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुम आगे बढ़ो लड़की।’