
गौतम अडानी की टीम अमेरिका में एक मुश्किल को सुलझाने की कोशिश कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी की टीम ने डोनाल्ड ट्रंप के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की है।
गौतम अडानी की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की है। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार यह मुलाकात अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को हटाने के लिए की गई थी। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है।
खबर है कि यह बातचीत इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी। हाल के हफ्तों में इस मामले ने तेजी पकड़ी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अगर चीजें सही रहती हैं तो आने वाले एक-दो महीनों में इसका समाधान निकल सकता है। एक सूत्र ने ब्लूमबर्ग को बताया कि अडानी के प्रतिनिधि यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन पर मुकदमा चलाना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं है। इसलिए इस पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए।
पिछले साल लगे थे आरोप – पिछले साल नवंबर में अमेरिकी अधिकारियों ने अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर आरोप लगाया था। आरोप है कि उन्होंने भारतीय बिजली आपूर्ति अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत दी और फंड जुटाने के दौरान अमेरिकी निवेशकों को गुमराह किया।
SEC (Securities and Exchange Commission) ने अडानी और उनके भतीजे को समन भेजा था। SEC का आरोप है कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों को लाखों डॉलर की रिश्वत दी। साथ ही 750 मिलियन डॉलर के अडानी ग्रीन एनर्जी बॉन्ड की पेशकश के दौरान एंटी-ब्राइबरी नियमों का गलत तरीके से पालन किया।
जांच में की थी मदद – इससे पहले अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने भारत के कानून और न्याय मंत्रालय से गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी की जांच में मदद मांगी थी। यह जांच कथित प्रतिभूति धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी योजना से जुड़ी थी। रॉयटर्स ने एक कोर्ट फाइलिंग के हवाले से यह खबर दी थी।
Home / Business & Tech / ट्रंप के अधिकारियों से मिली अडानी की टीम, रिश्वतखोरी से जुड़ा है मामला, क्या अमेरिका में बंद होगा केस?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website