Friday , December 13 2024 3:59 AM
Home / Entertainment / Bollywood / हॉस्पिटल में एडमिट हैं धर्मेंद्र, हेमा-सनी ने बताया कैसी है तबियत

हॉस्पिटल में एडमिट हैं धर्मेंद्र, हेमा-सनी ने बताया कैसी है तबियत

13
अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं। 81 साल के धर्मेंद्र को बेचैनी और दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हेमा ने मंगलवार शाम ट्वीट किया, ‘अस्पताल में धर्मेंद्र जी के भर्ती होने को लेकर चिंतित लोगों के आश्वासन के लिए बता दूं कि वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। आप सबका धन्यवाद।’

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मेरे पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद। वह फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़ गए थे और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। कृपया इस बारे में अटकलें न लगाएं।’

धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्‍म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी। इसी साल एक निजी न्‍यूज एजेंसी को दिए इंटरव्‍यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि वह नहीं चाहते कि उनके ऊपर कोई बायोपिक बने क्‍योंकि उनके जैसा ‘रंगीन’ एक्‍टर इस इंडस्‍ट्री में नहीं है जो उनका किरदार अदा कर सके। धर्मेंद्र ने 9 दिसंबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया है। बीते कुछ समय से धर्मेंद्र बड़े परदे पर भी नजर नहीं आए है। वह आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई ‘ सैकंड हैंड हस्‍बैंड ‘ में दिखाई दिए हैं। फैन्स लगातार उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।