बीजिंग। भारत के साथ डोकलाम विवाद खत्म होने के कुछ हफ्ते बाद ही चीनी मीडिया के सुर बदलते नजर आ रहे है। चीनी मीडिया ने अब अपने ही मुल्क को सलाह दी है कि उसे अपने पड़ोसियों के हितों का सम्मान करना चाहिए। चीनी मीडिया ने कहा है कि चीन को अपने द्विपक्षीय विवादों को सुलझाना चाहिए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव बढ़ाने की बीजिंग की कोशिशों का विरोध ना हो।
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है, हमें अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना चाहिए, लेकिन पड़ोसियों के हितों का सम्मान करना चाहिए। इसमें कहा गया कि चीन को पड़ोसियों के साथ विवाद सुलझाना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसे अपनी महत्वाकांक्षाओं को हासिल करने के प्रयासों का कम से कम विरोध और अधिकतम समर्थन हासिल करने की जरूरत है। यही हमारी बुनियादी रणनीति है।
लेख के अनुसार, चूंकि दुनिया में कोई भी चीन की तरफ देखने की हिम्मत नहीं करता है। ऐसे में उसको अधिक जरूरी मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। चीन को अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के साथ ही पड़ोसियों के साथ विवाद से भी बचना चाहिए। लेख में भारत, जापान, वियतनाम और दक्षिण चीन सागर क्षेत्र के अन्य पड़ोसी देशों पर अपरोक्ष रूप से निशाना भी साधा गया है।