Saturday , August 9 2025 10:35 AM
Home / News / पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों ने अमेरिकी वीजा में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया

पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों ने अमेरिकी वीजा में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया


अमेरिकी वीजा को मंजूरी मिलने में अत्यधिक देरी का सामना कर रहे सैकड़ों अफगान शरणार्थियों ने रविवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शन किया।
अमेरिकी सरकार ने ‘प्रॉयरिटी 1’ और ‘प्रॉयरिटी 2’ शरणार्थी कार्यक्रम पत्रकारों तथा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं समेत ऐसे अफगान नागरिकों के लिए वीजा की प्रक्रिया तेज करने के मकसद से चलाया है जो जोखिम में हैं।
इसके लिए वे ही नागरिक योग्य हैं जिन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी सरकार, अमेरिका स्थित मीडिया संगठन या गैर सरकारी संगठन के लिए काम किया और अमेरिका आधारित नियोक्ता ने उनकी सिफारिश की हो।
पाकिस्तान में आवेदक अपनी वीजा अर्जियों की स्वीकृति के लिए डेढ़ साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आवेदकों का अभी प्रारंभिक साक्षात्कार भी नहीं हुआ है जो वीजा आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवश्यक है।