Friday , August 8 2025 6:59 PM
Home / News / आर्मी बेस पर हमले में अफगान तालिबान की पाकिस्तान को दो टूक- हर बात के लिए हमें दोष देना ठीक नहीं

आर्मी बेस पर हमले में अफगान तालिबान की पाकिस्तान को दो टूक- हर बात के लिए हमें दोष देना ठीक नहीं


पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में आर्मी बेस पर हुए हमले के बाद अफगान तालिबान को लेकर कड़ा रुख दिखाया है। पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती का उसके खिलाफ इस्तेमाल होने की बात कही है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान में आतंक फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ अफगान सरकार तत्काल और कड़ी कार्रवाई करे। इस पर अफगान तालिबान ने कहा है कि उनकी ओर से जांच में सभी तरह का सहयोग दिया जाएगा लेकिन पाकिस्तान को इस बात को भी समझना चाहिए कि हर बात के लिए हमें दोष देने का तरीका ठीक नहीं है।
पाकिस्तान के अखबार डॉन से बात करते हुए अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, हम पाकिस्तान में हुए हमले से स्तब्ध हैं। हम पाकिस्तान की ओर से की गई मांगों पर गौर करेंगे और इस मामले की जांच करेंगे। मुजाहिद ने यह भी कहा कि हर मुद्दे के लिए अफगानिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। हमारी तरफ उंगली उठाने की बजाय पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उनको अपनी चीजें दुरुस्त करनी चाहिए।