गायिका केशा चार सालों में अपने पहले एकल गीत के साथ वापसी कर रही हैं। वह संगीत निर्माता डॉ. ल्यूक के साथ कानूनी लड़ाई को लेकर चर्चा में रहीं। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘आपकी सहायता, प्याहर और दयालुता ने मुझे जीवन के मुश्किल वक्त से उबरने में मदद की है।’ ‘प्रेइंग’ केशा का एकल गीत है, जो 2013 के ‘डिस्कंस्ट्रक्टेड’ के चार साल बाद आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह आगे बढ़ने के बारे में सीखने और इस बात का अहसास करने के बारे में है कि वह ‘सबकुछ नियंत्रित नहीं कर सकती।’ केशा ने गीत के लेखकों बेन अब्राहम व रेयान लेविस और इस संगीत वीडियो के निर्देशक जोनास एकरलंड का भी शुक्रिया अदा किया। इस एकल गीत को लांच करने के साथ केशा ने कहा कि यह बस शुरुआत है।