Thursday , August 7 2025 2:53 AM
Home / Entertainment / आखिरकार इस अभिनेत्री ने छोड ही दिया…

आखिरकार इस अभिनेत्री ने छोड ही दिया…


लॉस एंजेलिस। आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री रूबी रोज का कहना है कि उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, फिल्म ‘पिच परफेक्ट-3’ की अभिनेत्री ने ट्विटर पर शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रोज ने ट्वीट किया, ‘‘अंदाजा लगाएं कि किसने धूम्रपान छोड़ दिया। हां, आखिरकार मैंने धूम्रपान छोड़ दिया है। बदबूदार, गंदी चीज धीरे-धीरे आपको मार देती है। आप इस पर पैसे खर्च करते हैं, जो आपका दम घोटती है। आखिरकार मैने इसे अपनी जिंदगी से बाहर निकाल दिया है। मैंने कल इसे छोड़ दिया और अपनी मां की खातिर मैं अब धूम्रपान दोबारा शुरू नहीं करूंगी।’’ रोज (31) का यह फैसला तब सामने आया है, जब वह सोमवार को धूम्रपान करते नजर आई थीं।