
भारत के हाथों पिटाई के बाद पाकिस्तान की सेना की पूरी दुनिया में बेइज्जती हो गई है। इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर अपनी सेना की नाकामी को छिपाने में लग गए। सोमवार को उनके बयान में ये बात साफ नजर आई।
भारत से टकराने का अंजाम पाकिस्तान को एक बार फिर पता चल गया है। भारत के घुसकर हमला करने के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बेइज्जती हो रही है। भारत ने पाकिस्तान के अहम एयरबेस को निशाना बनाया और उसका एयर डिफेंस नष्ट कर दिया। भारत की मिसाइलों ने दिखा दिया है कि पाकिस्तान में अब कुछ भी उसकी पहुंच के बाहर नहीं है। इस बीच भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने बयान दिया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने कहा कि दुश्मन की कोई भी योजना पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती है।
जनरल मुनीर सोमवार को रावलपिंडी में संयुक्त सैन्य अस्पताल के दौरे पर ये बात कही। वे भारत के साथ सैन्य टकराव में घायल हुए सैनिकों और नागरिकों का हाल जानने के लिए वहां पहुंचे थे। भारत ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। यह 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई थी, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के अंदर आतंकवादी लॉन्चपैड पर सटीक हमले किए थे।
भारत के हाथों पाकिस्तानी सेना की पिटाई – इन हमलों से तिलमिलाए पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया और उसके चकलाला, सरगोधा और रफीकी जैसे महत्वपूर्ण सैन्य बेस को निशाना बनाया था। भारतीय मिसाइलों को रोकने में पाकिस्तान का एयर डिफेंस पूरी तरह नाकाम रहा। भारतीय बलों ने लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस को ही तबाह कर दिया। चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद शनिवार को दोनों पक्ष युद्धविराम के लिए तैयार हुए।
ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस पर भी बोले मुनीर – सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर भारत के हमले में घायल सैनिकों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता में खड़ा है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस की चर्चा की और इस हक की लड़ाई का हिस्सा बताया। इस बीच सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें देश के सशस्त्र बलों की तारीफ की गई है। ये अलग बात है कि पाकिस्तानी सेना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हुई है।
Home / News / भारत के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ की आई पहली प्रतिक्रिया, खुलेआम हुई बेइज्जती को ढंकने की कोशिश, जानें क्या कहा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website