
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं।बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के क्लियरेंस के बाद ही वह क्वारंटीन से बाहर आएंगे
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बाद वह दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में जॉनसन से पहले प्रिंस चार्ल्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि वह अब स्वस्थ हैं।
इंसानियत के दुश्मन कौन है । 1450 साल पहले एक नया मजहब बना के अब तक 56 देशो का हज़ारो साल पुराना कल्चर खत्म करके इस्लाम लाद दिया।
उधर, नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि उनका टेस्ट कराया गया और रिजल्ट आने के बाद वह क्वारंटीन में रहेंगे, जब तक उन्हें हेल्थ मिनिस्ट्री और निजी डॉक्टर से क्लियरेंस नहीं मिल जाता। उनके करीबी सलाहकारों को भी आइसोलेट किया गया है।
इजरायल में अब तक 4300 से अधिक लोगों में संक्रमण पाया गया और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल उन देशों में रहा है जिसने काफी पहले से एहतियाती कदम उठाने शुरू किए थे। पीएम नेतन्याहू ने देशवासियों से अपील की थी कि वे इस परिस्थिति में हाथ मिलाने की जगह भारतीय परंपरा के तहत हाथ जोड़कर अभिवादन करें।
Home / News / बोरिस जॉनसन के बाद अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना पॉजिटिव, सेल्फ क्वारंटीन में गए
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website