
संजय दत्त फ़िल्म भूमि से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। संजय ने फ़िल्म की शूटिंग 15 फरवरी से आगरा में शुरू कर दी है। फ़िल्म में उनके और अदिति राव हैदरी के लुक की तस्वीरें बाहर आई हैं।
फिल्म भूमि को उमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। जेल की सज़ा पूरी करने के बाद संजय पहली बार कैमरा फेस कर रहे हैं। इसलिए ये उनके लिए भी बेहद ख़ास मौक़ा है। सरबजीत के बाद डायरेक्टर उमंग कुमार भूमि को डायरेक्ट कर रहे हैं। भूमि की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित है। अदिति राव हैदरी फ़िल्म में संजय की बेटी के रोल में हैं। फ़िल्म में शेखर सुमन भी एक बेहद अहम रोल में दिखाई देंगे, जबकि शरद केलकर भूमि में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।
सलाखों से बाहर आने के बाद पहली बार फिल्म का शॉट देते ही अभिनेता संजय दत्त भावुक नजर आए। साथी कलाकारों ने उनका हौसला बढ़ाया। पहले दिन बमरौली कटारा की एक हवेली में दृश्य फिल्माए गए। यह फिल्म पिता और बेटी के भावपूर्ण रिश्तों पर आधारित है।
बता दें संजय दत्त इस फिल्म में अदिति राव के पिता की भूमिका में है। शेखर सुमन का भी फिल्म में एक अहम किरदार है। गौरतलब है कि जेल जाने से पहले संजय दत्त ने आमिर खान के साथ ‘पीके’ फिल्म में काम किया था। इसमें उन्होंने भैरों सिंह का किरदार निभाया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website