Monday , March 17 2025 5:46 PM
Home / Entertainment / करीब एक साल तक डेटिंग के बाद सेलेना गोमेज और द वीकेंड

करीब एक साल तक डेटिंग के बाद सेलेना गोमेज और द वीकेंड


लॉस एंजेलिस। गायिका सेलेना गोमेज और गायक द वीकेंड कथित रूप से एक साल से भी कम समय तक डेट करने के बाद अलग हो गए हैं।

‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कई सूत्रों ने कहा है कि इस जोड़ी ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘उनके (गोमेज) और एबेल (द वीकेंड) के रिश्तों में कुछ समय से उतार-चढ़ाव चल रहा था। गायक के लिए टूर पर होने और गोमेज के लिए न्यूयॉर्क में शूटिंग के चलते एक-दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल था। यह उनके लिए आसान नहीं था।’’

एक सूत्र ने कहा कि दोनों का रिश्ता हालांकि, खत्म हो चुका है, लेकिन वे अभी भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं।
गोमेज (25) और द वीकेंड ने एक-दूसरे को 10 महीने पहले डेट करना शुरू किया था।