
गाजा में इजराइली हमलों में 62 लोगों की मौत हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी में तंबू शिविर पर हमला हुआ, जिसमें तीन बच्चों समेत कई लोग मारे गए। गाजा सिटी के फलस्तीन स्टेडियम के पास भी हमले हुए।
दीर अल-बलाह: गाजा में इजरायल की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिलिस्तीनियों को गाजा में बढ़ते मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, संघर्ष विराम की संभावनाएं भी धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। इससे पहले इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे। इसके बाद ईरान ने भी इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी। दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी में तंबूओं के शिविर पर इजरायली हमले में तीन बच्चे और उनके माता-पिता मारे गए। रिश्तेदारों ने बताया कि उन पर हमला सोते समय हुआ।
बच्चों की दादी सुआद अबू तेइमा ने सवाल किया, ”इन बच्चों ने उनके साथ क्या किया? उनका क्या दोष है?” इजरायल ने यह हमले शुक्रवार देर रात शुरू किए जो शनिवार सुबह तक जारी रहे। इन हमलों में गाजा सिटी के फिलिस्तीन स्टेडियम के पास 12 लोगों की मौत हो गई। शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, इस स्टेडियम में विस्थापित लोगों को आश्रय दिया गया था। शिफा अस्पताल में ही मृतकों के शव लाए गए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 20 से ज्यादा शवों को नासिर अस्पताल ले जाया गया। शनिवार अपराह्न पूर्वी गाजा शहर की एक सड़क पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और उनके शवों को अल-अहली अस्पताल ले जाया गया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले सप्ताह के भीतर इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो सकता है।
ट्रंप ने गाजा युद्ध पर क्या कहा – ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, ”हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसका ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं।” स्थिति से अवगत एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इजरायल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर गाजा संघर्ष विराम, ईरान और अन्य विषयों पर वार्ता के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website