मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस, मॉडल और मार्शल आर्ट आर्टिस्ट नीतू चंद्रा एक कोरियन फिल्म में काम करने वाली हैं। उन्हें एक अमेरिकन टी.वी. शो के लिए ऑफर मिला है। इतना ही नहीं नीतू को इस शो में साइन भी कर लिया गया है। इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू होने की बात कही जा रही है। फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकी सीरियल को लेकर बॉलीवुड में सुर्खियां बटोर रही हैं।
आपको बता दें कि अगर नीतू के बारे में आ रही यह खबर सच है तो जल्द ही वह भी बॉलीवुड में दोबारा अपनी जगह बनाने की शुरुआत कर सकती हैं। नीतू ने कहा कि वे अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश और उत्साहित हैं।