Tuesday , December 23 2025 6:23 AM
Home / News / GF को दर्दनाक मौत देने के बाद शख्स ने खाया उसका भेजा, इस्तेमाल किया ऐसा तरीका कांप उठेगी रूह

GF को दर्दनाक मौत देने के बाद शख्स ने खाया उसका भेजा, इस्तेमाल किया ऐसा तरीका कांप उठेगी रूह


अमरीका के इंडियाना कोर्ट में एक नरभक्षी हत्यारे ने चौंका देने वाला कबूलनामा किया है। 38 जोजफ ओबरहैंसली पर अपनी एक्स गर्लफ्रैंड को जान से मारने का आरोप लगा है। साल 2014 में जोजफ अपनी प्रेमिका के घर का दरवाजा तोजकर अंदर घुसा और उसके ऊपर चाकू से तब तक वार किए जब तक उसकी जान नहीं चली गई। लेकिन उससे भी भयानक हत्या के बाद की कहानी है। जोजफ ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपनी एक्स गर्लफ्रैंड टैमी जो ब्लैंटन के शरीर के अंगों को पकाकर खाने से पहले उसके सिर को इलैक्ट्रिक आरी से 2 भागों में किया और फिर फ्राई करके खा गया।
हत्यारे जोजफ ओबरहैंसली अपने इस घिनौके कारनामें को कोर्ट के समाने एक-एक करके बताया। इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद अब जोजेफ का कहना है कि वह निर्दोष हैं। अपना जुर्म कबूलने के बाद अब वह उन सब बातों को वो झूठ बता रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंतबर 2014 में पुलिस को टैमी की लाश मिली थी। उसके घर का नजारा बेहद भयानक था पुलिस को प्लेटों में इंसानी हड्डियां मिली थीं और घर के कूड़ेदान में कटी हुई जीभ और खून बरामद हुआ था।

टैमी की पोस्टमार्टन रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पाया कि उसके शरीर से जिगर के हिस्से के साथ-साथ गुर्दा और भेजा भी गायब है। फिलहाल टैमी की हत्या का आरोप अभी सिद्ध होना बाकी है। आगे की सुनवाई के बाद ही तय हो पाएगा कि जोजफ ओबरहैंसली को क्या सजा मिलती है।