Thursday , December 12 2024 2:38 PM
Home / Entertainment / Bollywood / गोल्ड के बाद अब रेड में तेहलका, केन्स में ऐश्वर्या का लगातार १५वा नजराना

गोल्ड के बाद अब रेड में तेहलका, केन्स में ऐश्वर्या का लगातार १५वा नजराना

download (2)रेड रफल्ड गाउन को इंडियन-अमेरिकन डिजाइनर नईम खान ने डिजाइन किया।
पेरिस. ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर लगातार अपना 15th अपियरेंस दिया। 42 साल की ऐश्वर्या ने गोल्डन शैम्पेन कलर का फुल लेंथ कैप गाउन पहना था। बाद में मीडिया से मिलते वक्त उन्होंने रेड रफल्ड गाउन में पोज दिए। जिसे इंडियन-अमेरिकन डिजाइनर नईम खान ने डिजाइन किया था। मीडिया से मिलीं ऐश्वर्या…
– रेड कारपेट पर अपियरेंस के बाद ऐश्वर्या ने मीडिया को इंटरव्यू दिए ।
– इस दौरान उन्होंने नईम खान की डिजाइन की आउटफिन पहनीं। बता दें कि खान के आउटफिट मिशेल ओबामा भी पहन चुकी हैं।
– यह रेड गाउड खान के रिजॉर्ट 2016 समर कलेक्शन का है।
– इससे पहले रेड कारपेट पर अपियरेंस के वक्त उन्होंने गोल्डन शैम्पेन कलर का फुल लेंथ कैप गाउन पहना था जिसे कुवैत डिजाइनर अली यूनुस ने डिजाइन किया था।
स्क्रीनिंग में शामिल हुईं ऐश्वर्या aishwarya-rai_146324 (1)
– ऐश्वर्या फिल्म Ma Loute और Slack Bay की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। वे कुछ घंटों पहले ही चार साल की बेटी आराध्या और मां वृंदा के साथ कान्स पहुंची थीं।
– मेटैलिक गाउन के साथ ऐश्वर्या ने बेहद अट्रैक्टिव गोल्डन बेल्ट भी पहना था। वे ब्लू आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक में नजर आईं।
– मुंबई से रवाना होने से पहले ऐश्वर्या ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वे कान्स में किस आउटफिट में नजर आएंगी।
– ऐश्वर्या ‘सरबजीत’ के प्रमोशन में बिजी होने के चलते देर से कान्स पहुंची हैं। उमंग कुमार के डायरेक्शन वाली रणदीप हुड्डा स्टारर यह मूवी 20 मई को रिलीज होने वाली है। इसमें ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर के रोल में हैं।
– फिल्मों से पांच साल के ब्रेक के बाद यह उनकी दूसरी मूवी होगी। इससे पहले उनकी ‘जज्बा’ रिलीज हुई थी जो फ्लॉप रही।
इस बार कान्स में अब तक ये नजर आए

– मल्लिका शेरावत कान्स फेस्टिवल के पहले दिन नजर आई थीं।
– उनके अलावा जॉर्ज क्लूनी, जूलिया रॉबर्ट्स, ब्लैक लिवली, क्रिस्टन स्टेवर्ट, जूलियाना मूर, इवा लोन्गोरिया, नाओमी वाट्स जैसे हाॅलीवुड स्टार्स भी नजर आ चुके हैं।
– सोनम कपूर भी लंदन से यहां पहुंचने वाली हैं।
कैसा था ऐश्वर्या का कान्स में फर्स्ट अपियरेंस…

– ऐश्वर्या राय पहली बार ‘देवदास’ के वक्त इस फेस्टिवल में आई थीं।
– इस साल कान्स में रवाना होने से पहले एक्ट्रेस ने कहा, ”पहली बार जब मैं गाला में गई थी, उसका एहसास आज भी है। मुझसे कोई भी उस एहसास को छीन नहीं सकता।”
– ”केवल मेरे ही नहीं, ‘देवदास’ की पूरी टीम के लिए उस दिन की अहमियत थी। यह हमारे लिए उम्मीद से परे था, क्योंकि हम अपनी फिल्म पेश कर रहे थे और जो रिस्पॉन्स मिल रहा था, उससे हम बहुत ज्यादा इमोशन्स से भरे हुए थे।”
– ”उस दिन हमारे लिए दस मिनट तक ताली बजी थी। यह दुनिया में हमारी अहमियत को दिखाता था। यह बहुत ही टचिंग था। ”
– बता दें कि 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ कान्स में गई थी।
– 2003 में उन्हें कान्स की ज्यूरी में शामिल किया गया था।
कान्स में दिखाई जाएगी ‘बाहुबली’

– हाल में ही 63th नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म करार दी गई राजामौली की ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर राजा कोदुरी 16 मई को कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहेंगे। एक पैनल डिस्क्शन भी होगा, जिसमें फिल्म की बी यूनिट मौजूद रहेगी।
– बता दें कि पिछले साल रिलीज होने वाली ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ ने 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।

इंडिया से ये फिल्में भी दिखाई जाएंगी

– इस बार कान्स में इंडिया से अनुराग कश्यप की ‘रमन राघव 2.0’ दिखाई जाएगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा विक्की कौशल मेन रोल में हैं।
– कबीर बेदी की नैरेटेड डॉक्युमेंट्री ‘माउंट ऑफ एक्सीलेंस’ की भी स्क्रीनिंग होगी।
– 6 बंगाली शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएंगी, जिनमें अनिरबन गुहा की ‘Elixir’ और अभिरूप बासु की ‘आफ्टरनून’ भी शामिल है।