
अफगानिस्तान पर शासन करने वाले तालिबान ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला बोला है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने डूरंड रेखा को पार करके सैन्य कार्रवाई की है। तालिबानी सेना के हमले में पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत हुई है। अब अफगान रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है।
अफगान तालिबान ने पाकिस्तान के हवाई हमले का बदला ले लिया है। तालिबान सेना ने शुक्रवार की रात को अफगानिस्तान-पाकिस्तान को विभाजित करने वाली डूरंड लाइन को पार करके बड़ा हमला बोला। शनिवार को हमले के बारे में जानकारी देते हुए अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अफगान तालिबान बलों ने पड़ोसी पाकिस्तान के अंदर कई चौकियों को निशाना बनाया है। काबुल शासन ने हमले को लेकर और जो कहा है वह बताता है कि तालिबान ने अब पाकिस्तानी क्षेत्र पर कब्जे की तैयारी कर रहा है, जो पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाला है।
रक्षा मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया गया, बल्कि इसकी जगह ‘काल्पनिक रेखा’ के पार के क्षेत्र पर हमला कहा। यहां ये समझना जरूरी है कि अफगानिस्तान की सरकार डूरंड रेखा को दोनों देशों के बीच विभाजक रेखा नहीं मानती हैं और इसे काल्पनिक रेखा कहकर संबोधित कहती हैं। तालिबान भी पाकिस्तान के अंदर के क्षेत्र को अफगानिस्तान का ही हिस्सा मानता है। दोनों के बीच सीमा रेखा को लेकर कई झड़पें हो चुकी हैं।
तालिबान ने नहीं माना पाकिस्तानी क्षेत्र – अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि काल्पनिक रेखा से पार कई पॉइंट को देश के दक्षिण-पूर्वी दिशा से जवाबी कार्रवाई में निशाना बनाया गया। जब पूछा गया कि क्या बयान पाकिस्तान के बारे में है तो मंत्रालय के प्रवक्ता, इनायतुल्लाह ख्वारज्मी ने कहा, ‘हम इसे पाकिस्तान का क्षेत्र नहीं मानते हैं। हम क्षेत्र की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन यह काल्पनिक रेखा के दूसरी तरफ था।’ अफगानिस्तान दशकों से डूरंड रेखा को स्वीकार करने के इनकार करता रहा है। यह रेखा 19वीं शताब्दी में ब्रिटेन के औपनिवेशिक शासन के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहाड़ी और कबाइली क्षेत्र के बीच से खींची गई थी।
पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत – अफगानिस्तान से आ रही मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान सेना के हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हई है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह तालिबान सेना का हमला खोस्त और पक्तिका प्रांत से लगे पाकिस्तानी क्षेत्र में किया गया। इससे पहले पाकिस्तान की वायुसेना ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हवाई हमला किया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। तालिबान ने इसे कायराना हरकत बताते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की कसम खाई थी।
Home / News / पाकिस्तान के 19 सैनिकों को मारकर क्या अब पाकिस्तानी क्षेत्र पर कब्जे की तैयारी? तालिबान के इस बयान ने बढ़ाया तनाव
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website