
पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री शेख रशीद ने भारत के अफगानिस्तान के कंधार से अपने कर्मचारियों को हटाने पर जहर उगला है। रशीद ने कहा कि भारत के पास अफगानिस्तान से भाग जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने दावा किया कि भारत अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान के खिलाफ आतंक फैला रहा है। भारत ने पाकिस्तानी नेताओं के इस दावे का पुरजोर खंडन किया है।
रशीद ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत की जग हंसाई हुई है। उन्होंने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान में रहकर पिछले 40 साल से आतंक को बढ़ावा दिया। अब भारत के पास अफगानिस्तान से निकलने या भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसे जगह पर स्थित है जिसे चीन हो या अमेरिका कोई अनदेखा नहीं कर सकता है।
पाक गृहमंत्री ने कहा कि अब तालिबान नया और शिष्ट है। उन्होंने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है कि वह तालिबान के साथ अपने मामले बातचीत के जरिए सुलझाए। अफगानिस्तान में जब से तालिबान सत्ता की ओर बढ़ रहा है, पाकिस्तान के नेता जोश में आ गए हैं और लगातार भारत के खिलाफ जुबानी हमले बोल रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं।
भारत सबसे बड़ा लूजर साबित होने जा रहा: इमरान : अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं के जाने से बेहद खुश नजर आ रहे इमरान खान ने पिछले दिनों तालिबान के शासन की ओर इशारा करते हुए कहा था कि इस इलाके में अब बहुत गंभीर बदलाव होंगे। इसमें भारत ‘सबसे बड़ा लूजर’ साबित होने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में जिस तरह के बदलाव होने जा रहे हैं, उससे खुद अमेरिका को भी बहुत नुकसान होगा।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी शुरू हो गई है और राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसकी समयसीमा 11 सितंबर रखी है। ग्वादर के दौरे पर पहुंचे इमरान ने कहा, ‘इस भारत अफगानिस्तान में सबसे बड़ी समस्या झेल रहा है। भारत ने अफगानिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश कर रखा है। अफगानिस्तान एक ऐसा देश है जहां स्थितियां बहुत ही पेचीदा हैं।’ इमरान खान ने आरोप लगाया कि भारत आतंकवाद में शामिल है।
भारत और तालिबान की बातचीत से चिढ़ा है पाकिस्तान : पाकिस्तानी पीएम ने दावा किया कि इस बात के स्पष्ट साक्ष्य हैं कि भारत लाहौर में हालिया आंतकी घटना में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान की बहुत स्पष्ट नीति है और वह इसके साथ आगे भी खड़ा है। इमरान ने कहा, ‘ अफगानिस्तान की समस्या का कोई सैन्य हल नहीं है। अफगान पक्ष अपने देश के भविष्य का फैसला करेंगे। इमरान खान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान तालिबान के साथ भारत की पर्दे के पीछे से बातचीत से चिढ़ा हुआ है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website