Sunday , August 3 2025 9:21 AM
Home / News / ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान-चीन दोस्ती और होगी गहरी… वांग यी से मिले पाकिस्तानी विदेश मंत्री, अब जाएंगे शहबाज और मुनीर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान-चीन दोस्ती और होगी गहरी… वांग यी से मिले पाकिस्तानी विदेश मंत्री, अब जाएंगे शहबाज और मुनीर


पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से तियानजिन में मुलाकात की, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी। इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आगामी यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से तियानजिन में मुलाकात की है। इस दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है। इशाक डार की यह मुलाकात उनकी चीन की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त होने से पहले हुई है, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने गए थे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
डार ने एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक की सफल मेजबानी के लिए वांग यी को बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और चीन के आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) और बहुपक्षीय सहयोग में वृद्धि शामिल है। पाकिस्तान-चीन सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने लगातार घनिष्ठ सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।