अभिनेता विक्रांत मैसी मेघना गुलजार की आगामी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एसिड हमले की पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में हैं।
मेघना ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मार्च 2019 के तीसरे सप्ताह में फिल्म शुरू करेंगे। विक्रांत वह शख्स हैं जिनके साथ मैं राजी के बाद से काम करना चाहती थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें ‘ए डेथ इन द गंज’ में देखा था। कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि मुझे उनके लिए एक योग्य किरदार गढऩे का मौका मिला जिसमें वह दीपिका के साथ नजर आएंगे।’’