Sunday , September 8 2024 12:46 PM
Home / News / India / रूस और चीन के बाद इजरायल ने किया कमाल, बनाई एयर डिफेंस को चकमा देने वाली मिसाइल, बदल लेती है रास्ता

रूस और चीन के बाद इजरायल ने किया कमाल, बनाई एयर डिफेंस को चकमा देने वाली मिसाइल, बदल लेती है रास्ता


तेल अवीव: इजरायल ने अपनी सैन्य ताकत में इजाफा करते हुए एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल एयर लोरा का अनावरण किया है। देश की एयरोस्पेस कंपनी ने बताया है कि ये मिसाइल एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम को मात देते हुए सटीकता के साथ लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है। एयर लोरा को डिप्लॉय करके इजरायल कॉम्पैक्ट एयर-लॉन्च मिसाइलों को तैनात करने वाले चीन और रूस के ग्रुप में शामिल हो गया है। ये मिसाइलें जमीन या समुद्री लक्ष्यों को हिट करने के लिए वायुमंडल में एंट्री से पहले अंतरिक्ष की यात्रा करती हैं। ये मिसाइलें पारंपरिक वायु रक्षा प्रणालियों के लिए बड़ी चुनौती हैं।
वॉशिंगटन टाइम्स के मुताबिक, इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने 6 जून को अपनी लोरा बैलिस्टिक मिसाइल के नए वेरिएंट का अनावरण किया। कंपनी का दावा है कि यह डिजाइन तेज रफ्तार से लंबी दूरी की मार करने की इजराइली सेना की क्षमता को बढ़ाएगा। एयर लोरा स्टैंड-ऑफ रेंज के साथ मिनटों के भीतर सुपरसोनिक वेग के साथ लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है। एयर लोरा सटीकता के साथ लक्ष्य पर हमला करते हुए कॉलेट्रल डैमेज को कम करती है और मिशन की सफलता के चांस बढ़ाती है।
उड़ान के बीच में बदल सकती है दिशा – आईएआई ने बताया है कि यह मिसाइल उड़ान के बीच में दिशा बदलकर मिसाइलों या जहाजों पर भी हमला कर सकती है। यानी अगर हवाई मिशन उड़ान के दौरान लक्ष्य को बदलता है तो यह टारगेट बदलते हुए पर हमला कर सकती है। कंपनी ने बताया है कि लोरा को जमीन आधारित लंबी दूरी की तोपखाने हथियार प्रणाली ते तहत बनाया गया है। इसे 2020 में 400 किमी तक की दूरी पर प्रदर्शित किया था। नए एयर-लॉन्च संस्करण को पहली बार आईएलए बर्लिन एयर शो में पेश किया गया था।
आईएआई के बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव अरी मामन के मुताबिक, ‘कंपनी ने एयर लोरा को इसलिए विकसित किया क्योंकि हम इस उत्पाद के लिए एक बड़ा बाजार देखते हैं। हवा से लॉन्च किया गया संस्करण प्रासंगिक लक्ष्यों की सीमा को बढ़ाता है, क्योंकि मिसाइल को लड़ाकू विमानों की अधिकतम सीमा से लॉन्च किया जाता है।