
डॉक्टर हमेशा कहते हैं कि दवाओं को खुद से नहीं लेना चाहिए। चाहे वो बुखार की दवा हो या फिर गैस की। क्योंकि इसके गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जैसा एक व्यक्ति को झेलना पड़ा। उसे उल्टी की दवा लेने के बाद एक्यूट डिस्टोनिया हो गया।
बीमारी से बचने के लिए दवा खाई जाती है। लेकिन कुछ दवाएं लोग खुद खा लेते हैं। गैस, पेट दर्द, बुखार की दवा को अक्सर लोग डॉक्टर के पूछे बिना ही खा लेते हैं। डॉक्टर ऐसा करने से बार बार मना करते हैं, लेकिन फिर भी लोग मानते नहीं हैं। मगर ये मामला देखने के बाद ये गलती आप कभी नहीं करेंगे।
कुछ दवाएं डॉक्टर के पर्चे के बिना मिल जाती हैं, इन्हें ओवर द काउंटर (ओटीसी) की कैटेगरी में रखा जाता है। मगर फिर भी आपको डॉक्टर की सलाह के बिना ये नहीं करना चाहिए। न्यूरोलॉजिस्ट Dr Shakeeb Ahrar ने एक गंभीर मामला शेयर किया है। जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं। डॉक्टर ने कहा कि इसे देखने के बाद आप जान जाएंगे कि एक्सपर्ट से पूछे बिना उल्टी और एसिडिटी की दवा क्यों नहीं लेनी चाहिए।
भारी खाने के बाद ली उल्टी की दवा -डॉक्टर शाकिब ने बताया कि एक मरीज भारी खाना खाने के बाद थोड़ा तकलीफ महसूस कर रहा था। उसने पास की मेडिकल शॉप पर जाकर उल्टी की दवा ले ली। इसके लिए उसने किसी डॉक्टर से सलाह नहीं ली थी।
कुछ घंटे बाद अटक गई गर्दन – दवा खाने के कुछ घंटे बाद उसकी गर्दन एक तरफ अटक गई। इसकी वजह से उसे तेज दर्द हो रहा था और वो हिल नहीं पा रहा था। पेरेंट्स को लगा कि उसे स्ट्रोक आया है। लेकिन यह स्ट्रोक नहीं, बल्कि उस दवा का एक गंभीर साइड इफेक्ट था। इसे एक्यूट डिस्टोनिया कहा जाता है।
डिस्टोनिया के लक्षण – एक्यूट डिस्टोनिया एक प्रकार है और मायोक्लीनिक के मुताबिक डिस्टोनिया के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं। जैसे-
गर्दन को हिला ना पाना –
पलक न खोल पाना
जबड़ा या जीभ ना हिला पाना
गले से आवाज न निकल पाना
हाथ की मूवमेंट कंट्रोल न कर पाना
दिमाग पर पड़ सकता है बुरा असर – कुछ ओटीसी दवाओं को लोग खुद से उल्टी या गैस के लिए ले लेते हैं। इससे दिमाग के ब्रेन केमिकल पर गलत असर पड़ सकता है। जो कि बॉडी मूवमेंट को कंट्रोल करने का काम करते हैं। कुछ मामले में यह अचानक तेज दर्द और मसल्स स्पैज्म का कारण बन सकते हैं। ऐसा कई बार देखा जाता है।
डॉक्टर ने दी ये सलाह – डॉक्टर से पूछे बिना कभी कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। चाहे कोई छोटी मोटी समस्या ही क्यों ना हो। ओवर द काउंटर दवा से भी खतरनाक साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है।
Home / Lifestyle / ये देखने के बाद खुद से कभी नहीं लेंगे दवा, उल्टी-गैस की गोली ने कर दी इतनी बुरी हालत, उड़ जाएंगे सारे होश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website