Thursday , June 1 2023 7:07 PM
Home / Spirituality / सूरज ढलने के बाद देवी लक्ष्मी को करें आमंत्रित, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

सूरज ढलने के बाद देवी लक्ष्मी को करें आमंत्रित, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

god laxmi
प्राचीनकाल में बड़े-बुजुर्ग घर-परिवार को समृद्ध एवं संपन्न बनाए रखने के लिए कुछ खास उपाय, टोने-टोटके करते थे। हिंदू पुराणों में भी ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनकी पालना से जीवन में कभी भी किसी तरह का अभाव नहीं रहता। अक्सर आर्थिक अभाव से घर-परिवार में बहुत सारी परेशानीयां आ जाती हैं। ऐसे में सूरज ढलने के बाद धन की देवी लक्ष्मी को करें अपने घर आमंत्रित, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे।

हर रोज होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें बनने वाले हैं धनवान

शुक्रवार की शाम और रात करें यह पूजन, पाएं धन और सेहत का वरदान

शुक्रवार की रात करें अष्ट लक्ष्मी साधना खजाने के देवता कुबेर समान मिलेगा धन

* सूरज ढलने के बाद मेनगेट के दाएं और बाएं तरफ गाय के घी का दीपक लगाएं। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। मान्यता है की घर में देवी लक्ष्मी प्रवेश करती हैं।

* तुलसी पर सरसों के तेल का दीपक लगाएं, देवी लक्ष्मी संग मिलेगी श्री विष्णु की कृपा।

* घर की चारों दिशाओं से नकारात्मकता और अंधकार का नाश करने के लिए छत पर तिल के तेल का दीपक लगाएं।

* शनिदेव और राहू-केतू के शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए, घर के पास स्थित पीपल के पेड़ पर शुक्रवार और रविवार को छोड़कर दीप दान करें।

* समस्त देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने के लिए घर के मंदिर में शुद्ध देसी घी और तिल के तेल को मिलाकर दीपक जलाएं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This