Friday , November 15 2024 11:55 AM
Home / Entertainment / Bollywood / आमिर के बाद शाहरुख ने छोड़ी फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’, जानें क्यों लिया ये फैसला

आमिर के बाद शाहरुख ने छोड़ी फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’, जानें क्यों लिया ये फैसला


बाॅलीवुड एक्टरशाहरुख खान की फिल्में बीते कई साल से बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। अब हाल ही में खबरें आ रही हैं कि उन्होंने फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ से मुंह मोड़ लिया है। फिल्म से किनारा करने की वजह में उनकी अगली फिल्म ‘डॉन 3′ भी बताई जा रही है जिस फरहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले हैं। इस बात का खुलासा गली बाॅय’ की ट्रेलर लांचिग के दौरान फरहान ने किया था कि जल्द ही वह बहुत बड़ी घोषणा करने वाले हैं। फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ का नाम पहले सैल्यूट था जो भारत की ओर से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनाई जानी है। लेकिन शाहरुख इस फिल्म को नहीं करने जा रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म के लिए नए एक्टर की तलाश जारी है।
आमिर भी कर चुके हैं मना

बता दें कि इस फिल्म में पहले आमिर को कास्ट किया गया था। आमिर के इस फिल्म को छोड़ने के पीछे का कारण फिल्म ‘महाभारत’ है। इसमे वह भगवान कृष्ण का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं।खैर अब देखना यह है कि निर्माता अब इस फिल्म के लिए किसे अप्रोच करते हैं।