Tuesday , September 10 2024 8:02 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर से ब्रेकअप के बाद ये है कैटरीना के लिए खास

रणबीर से ब्रेकअप के बाद ये है कैटरीना के लिए खास

katrieena
मुंबई: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ जो कि, बॉलीवुड के कंट्रोवरशिअल कपल के नाम से मशहूर है अपने ब्रेकअप के बाद भी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। इन दोनों के बीच कुछ न कुछ होता ही रहता है। हाल ही में कैट ने नया दोस्त बना किया है जिनसे हम अापको अाज मिलवाने जा रहे है।

बता दें कि कैटरीना अपने उन दोस्तों से अलग हो गई है जो की रणबीर के भी दोस्त है। बॉलीवुड में अभी आलिया भट्ट है उनकी बेस्ट फ्रैंड हैं। कैटरीना आजकल आलिया के साथ कुछ ज्यादा ही घुलमिल रही है। आलिया भी अपनी नई सहेली के साथ खूब पार्टी करती नजर आ रही है।

आरती शेट्टी की पार्टी में भी कैटरीना, आलिया और आदित्य के साथ नजर आई। इस बार रणबीर नही बल्कि कैटरीना आरती की खास दोस्त बन गई है। वह इंडस्ट्री में अपने खुद के लिंक्स बना रही है।