Monday , December 22 2025 7:53 PM
Home / News / तख्तापलट के बाद सूडान के अपदस्थ राष्ट्रपति बशीर को भेजा जेल

तख्तापलट के बाद सूडान के अपदस्थ राष्ट्रपति बशीर को भेजा जेल


सूडान में पिछले हफ्ते सेना द्वारा तख्तापलट किए जाने के बाद अपदस्थ राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अब यहां की एक जेल में भेज दिया गया है। उनके परिवार के एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।