
लॉस एंजिलिस: एक्ट्रैस एंजेलिना जोली ने इस बार न्यू ईयर अपने 6 बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। दरअसल डाइवोर्स के बाद ये एंजेलिना का पहला न्यू ईयर था। ऐसा पहली बार था जब एंजेलिना और बच्चों के साथ ब्रेट पिट नहीं थे।
पिछले साल हॉलीवुड कपल ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली का 11 साल पुराना रिलेशनशिप टूट गया था। दोनों एक विवाद के बाद अलग हो गए थे। अब एंजेलिना अपने बच्चों में बिजी हो गई हैं, लेकिन पिट इस अलगाव से अभी भी आहत हैं। ब्रिटेन के एक लीडिंग डेली न्यूजपेपर के अनुसार, पिट ने अपने एक दोस्त को कहा है कि उन्होंने इस बार अपनी लाइफ का सबसे खराब न्यू ईयर हॉलिडे मनाया है। पिट ने बताया कि वो अपने बच्चों को काफी मिस कर रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website