Thursday , January 29 2026 6:38 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद शाहरूख खान लेकर आ रहेे हैं “सुपरहिट फिल्म”

‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद शाहरूख खान लेकर आ रहेे हैं “सुपरहिट फिल्म”


बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहरूख को लेकर खबरें आ रही है कि वह बहुत जल्द एक फिल्म करने जा रहे है। बता दें शाहरूख की पिछली कुछ फिल्मों की असफलता के बाद उनके फैंस निराश हैं लेकिन शाहरूख ने मंगलवार को कहा कि वह अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह एक ‘हिट फिल्म’ साबित होगी।
पिछले साल फिल्म ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद 53 वर्षीय शाहरूख ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
ट्विटर पर फैंस से बातचीत में शाहरुख ने बताया कि वह कुछ कहानियों पर काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म कब आएगी, इस सवाल पर शाहरुख ने कहा कि जब उन्हें सही कहानी मिलेगी, तब वह फिल्म लेकर आएंगे। किस तरह की फिल्म पर काम कर रहे हैं शाहरुख ? इस सवाल पर अपने जाने माने हाजिर जवाबी अंदाज में शाहरुख ने कहा ”शायद सुपरहिट फिल्म”।
एक्शन फिल्म ”धूम” के अगले भाग में काम करने की अफवाहों पर अभिनेता ने बड़े मजेदार ढंग से जवाब दिया कि ”सुना तो मैंने भी है, तुम्हें कुछ और खबर मिले तो बताना।”