Thursday , July 24 2025 9:59 AM
Home / News / पाक-अफगान सीमा खुलने के बाद हजारों नागरिकों ने अपने-अपने देशों का किया रूख

पाक-अफगान सीमा खुलने के बाद हजारों नागरिकों ने अपने-अपने देशों का किया रूख


इस्लामाबाद: पाकिस्तान की आेर से अफगानिस्तान के साथ लगी अपनी सीमा खोलने के बाद करीब 20,000 अफगान और लगभग 2,000 पाकिस्तानी नागरिकों ने अपने-अपने देशों का रूख किया। खैबर कबायली क्षेत्र में तोरखम तथा बलूचिस्तान में चमन इलाके के सीमा प्रवेश स्थलों को खोला गया ताकि वैध दस्तावेज वाले लोग सीमा पार कर सकें।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,12,549 लोग तोरखम से अफगानिस्तान की सीमा में दाखिल हुए,जबकि 470 लोगों ने पाकिस्तान में प्रवेश किया। एक संघीय अधिकारी ने बताया कि चमन में ‘बाब-ए-दोस्ती’(मित्रता द्वार)से 6,848 अफगान नागरिक और 1,646 पाकिस्तानी अपने देशों में पहुंचे। पाकिस्तान सरकार ने हाल के कुछ आतंकी हमलों के बाद अफगान सीमा को बंद करने का फैसला किया था।