Thursday , January 29 2026 12:58 AM
Home / Entertainment / Bollywood / S*X सीडी के बाद अजय देवगन के नाम पर ठगी करती पकड़ी गई ये एक्ट्रैस

S*X सीडी के बाद अजय देवगन के नाम पर ठगी करती पकड़ी गई ये एक्ट्रैस


मुंबईः उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म में निवेश करने के नाम पर करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मिस जम्मू रहीं एक्ट्रैस अनारा गुप्ता का भी नाम शामिल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अनारा गुप्ता के साथ मिलकर इलाहाबाद का एक शख्स फर्जी फिल्म प्रडक्शन हाउस चलाता था। इसके तहत अजय की फिल्म में रुपये लगाने के नाम पर हजारों लोगों को ठगा जा रहा था। इस फर्जीवाड़े में पीड़ितों की तरफ से अनारा गुप्ता, फर्जी डायरेक्टर ओमप्रकाश यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

अनारा की बात करें तो उन्हें साल 2001 मे मिस जम्मू चुना गया था। गुप्ता 16 साल की उम्र में एक सेक्स टेप की वजह से सुर्खियों में आई थीं। जिसकी वजह से उनकी मां और भाईयों को गिरफ्तार भी किया गया था। इस घटना के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं और दो बार आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि साल 2005 में जम्मू और कश्मीर की अदालत ने उनके केस को बंद कर दिया था। इस केस ने उनकी लोकप्रियता बढ़ाने का काम किया था।

दरअसल आरोपी ओमप्रकाश ने इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ एक प्रोडक्शन कम्पनी खोली। इसके बाद उसने फिल्मों में काम करने के इच्छुक लोगों को अपनी इस कंपनी से जोड़ना शुरू किया। कुछ ही दिन में ओमप्रकाश ने इस प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर 1,000 से ज्यादा लोगों को जोड़ लिया और 3 करोड़ रुपये जमा करा लिए।

लोगों को लालच दिया जा रहा था कि अजय देवगन की नई फिल्म दिलवाले पार्ट 2 बन रही है, जिसमें इस प्रोडक्शन कंपनी ने 33 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं। लिहाजा जो लोग पैसा इनवेस्ट करेंगे उन्हें फिल्म लांच होने के बाद होने वाले फायदे में से हिस्सा मिलेगा। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम एंपरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था।